मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के आसिफ अहमद की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि यह धन बल की जीत है। जन बल की हार हुई है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने वाले को हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। विश्व की जनता के लिए हमेशा जिऊंगा और मारूंगा। ‌ उन्होंने कहा कि बिस्फी की जनता के लिए उनका हर क्षण समर्पित है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...