मधुबनी, जनवरी 20 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। जगवन पूर्वी पंचायत के मनीरा बाद एवं बलभिण्डा में आग से दो घर जल गये।अगलगी की पहली घटना वार्ड संख्या आठ निवासी रघुवीर शर्मा के घर में हुई। इस घटना में नकद पांच हजार रुपये, कपड़ा, फर्नीचर, अनाज सहित पचास हजार की संपत्ति जल कर नष्ट हो गया। अग्नि कांड की दूसरी घटना में योगेन्द्र सहनी का आवासीय मकान जल गया। इस घटना में एक भैंस बुरी तरह से झुलस गयी। घर का कीमती सामान, अनाज आदि जल गया। सूचना मिलने पर एसआई रितेश कुमार बिस्फी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से बातचीत की। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए कर्मचारी रवीन्द्र कुमार को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...