मधुबनी, जून 27 -- बिस्फी। मधुबनी से दिल्ली जा रही बस में यात्रा कर रहे बिस्फी के भतौरा निवासी मो इरफान बस की खिड़की से कूद कर जान बचायी। पिता शमीम ने बताया कि उसका पुत्र खिरमा में बस में बैठा था। जबकि इस घटना में मुरलियाचक चक के प्रकाश यादव बुरी तरह से घायल है। परिजन दीपक यादव ने बताया कि प्रकाश का इलाज इटावा के अस्पताल में हो रहा है। इस हादसे में बिस्फी के दो,परसौनी के एक और भतौरा के एक व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...