मधुबनी, सितम्बर 20 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी सारंग पाणि पांडेय ने बिस्फी के पांच डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है। जिन डीलरों की अनुज्ञ्पति रद्द की गयी है उनमें किशोरी पासवान बलहा,मो कासिम जगवन पश्चिमी, मो ताहिर सिंगिया पूर्वी,सुख चन्दर प्रसाद मंडल,सिघासो,नीलम भारती जगवन पूर्वी शामिल है। डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कारवाई निवर्तमान एमओ धीरेन्द्र कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गयी है। प्रखंड में विभागीय निर्देश के आलोक में 29 अगस्त से 10 सितम्बर तक पीडीएस दुकानों की जांच की गयी थी। जांचोंपरान्त कारवाई की जद में आने वाले डीलरों पर खाद्यान वितरण में अनियमितता,खाद्यान्न का स्टाक निर्धारित मात्रा से कम रहने का मामला पाया गया था।एक साथ पांच डीलरों पर कार्रवाई से डीलरों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...