मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले की दस विधानसभा सीटों में से दस विजयी विधायकों के प्रोफ़ाइल पर नजर डालें तो इस बार उम्र, योग्यता और संपत्ति का दिलचस्प संतुलन देखने को मिलता है। सबसे युवा विधायक 30 वर्षीय सुजीत पासवान हैं, जबकि सबसे वरिष्ठ 68 वर्षीय विनोद नारायण झा बने। कुल मिलाकर विजयी विधायकों की आयु 30 से 68 वर्ष तक फैली हुई है, जो अनुभव और युवा ऊर्जा दोनों का मिश्रण प्रस्तुत करती है। योग्यता के आधार पर देखें तो इस बार स्नातक, एमए, एमबीए से लेकर डाक्टरेट तक के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जदयू के सुधांशु सेखर, भाजपा के विनोद नारायण झा और सुजीत पासवान स्नातक हैं, जबकि अरुण शंकर प्रसाद और शीला मंडल एमए डिग्रीधारी हैं। मधुबनी के माधव आनंद और नीतीश मिश्रा जैसे एमबीए डिग्रीधारी भी विजयी रहे, वहीं बिस्फी के आसिफ अहमद डाक्टरेट...