नई दिल्ली, जून 23 -- अमेरिका के विमानों ने जिस तरह से ईरान के परमाणु ठिकानों को रातों-रात तबाह कर दिया और फिर सुरक्षित ईरान से बाहर भी निकल गए, यह सब बेहद हैरान करने वाला है। ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने बताया भी कि किस तरह से उनके बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों ने यह कमाल किया। अमेरिका के विमानों ने 18 घंटे उड़ान भरी और फिर वे ईरान पहुंचे। गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान कोई भी देश उन्हें डिकेट्ट नहीं कर पाया। अमेरिका ने बताया था कि हवा में ही कई बार इन विमानों में फ्यूल भी भरा गया। इस पूरे मिशन में अमेरिका ने 125 विमानों का इस्तेमाल किया था। बी-2 बॉम्बर विमानों की हथियार ले जाने की क्षमता के बारे में हो सकता है आप जानते हों, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन विमानों के अंदर भी होटल जैसी सुविधा उपलब्ध रहती है।उड़ता हुआ होटल बी-2 बॉम्...