गंगापार, दिसम्बर 23 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना के गोती गांव में ठंड से बचने के लिए आग ताप रही एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब महिला घर में अकेली थी और बिस्तर के पास जलाई गई आग अचानक विकराल हो गई। मृतका की पहचान राम सवारी पत्नी स्व. जगपत के रूप में हुई है। बताया गया कि राम सवारी ठंड से बचने के लिए अपने बिस्तर के पास आग जलाकर ताप रही थीं। इसी दौरान चिंगारी लगने से बिस्तर में आग पकड़ ली। वृद्धावस्था और शारीरिक कमजोरी के कारण वह न तो आग बुझा सकीं और न ही घर से बाहर निकल पाईं। देखते ही देखते आग फैल गई और महिला उसकी चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो घर में महिला का जला हुआ शव मिला। मृतका के पुत्र लल्ला यादव ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में तहरीर ...