नई दिल्ली, जून 4 -- आईआईटी दिल्ली के हॉस्टल में इंजीनियरिंग छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्र के शरीर पर एक भी चोट का निशान ना मिलने से सब हैरान हैं। पुलिस स्टेशन किशनगढ़ में पीसीआर कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कमरे का दरवाजा बंद पाया तो फायर कर्मी की मदद से गेट खोला। कमरे में घुसते ही एक्स नामक छात्र बिस्तर पर बेहोश मिला। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि मृतक आईआईटी दिल्ली में बायोमेकेनिकल इंजीनियरिंग का दूसरा वर्ष का छात्र था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक ने परसों रात का खाना खाया और अपने कमरे में वापस चला गया। तीन जून को उसे उसके किसी भी साथी छात्र ने नहीं देखा या उससे संपर्क नहीं किया। बातचीत ना होने के कारण सबको शक हुआय़ नतीजतन, मामले की सूचना सुरक्षा कर्मचारियों को दी गई, जिन्होंने इसके बारे...