गजरौला (अमरोहा), दिसम्बर 9 -- यूपी के मुरादाबाद में गजरौला के सिहाली जागीर गांव में रविवार देर रात हृदय विदारक हादसे में 23 दिन के मासूम की दम घुटने से मौत हो गई। मासूम मां-पिता के बीच में सो रहा था। माना जा रहा है कि गहरी नींद में, जाने-अनजाने में दोनों में से किसी की करवट का दबाव पड़ा और मासूम का दम घुट गया। जब तक मां की आँख खुली, तब तक उसका जिगर का टुकड़ा निढाल हो चुका था। जीवन की आस में परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मार्मिक घटना ने केवल परिवार को ही नहीं, बल्कि समूचे गांव को चीत्कार से भर दिया है। अब मां-बाप एक-दूसरे को देख रहे हैं, और सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनकी किस गलती ने उनके घर का यह इकलौता चिराग बुझा दिया। सीएचसी पर आपस में भिड़े माता-पिता ने एक-दूसरे पर लापरवाही के आरोप लगाए। मा...