नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- ठंड के मौसम में बेडरूम से लेकर ड्राइंग रूम तक कंबल फैले हुए दिखते हैं। जिन्हें अगर फोल्ड कर एक किनारे रख भी दिया जाए तो ये कमरे के एस्थेटिक लुक को बिगाड़ते हैं। ऐसे में समस्या लगती है कि आखिर हर रोज ओढ़ने के बाद इन मोटे-मोटे कंबल को कहां पर रखा जाए। जिससे ये व्यवस्थित तरीके से रखे रहें और बच्चों की शरारत के बाद भी ना बिगड़ें। तो कंबल फोल्ड करने और उन्हें स्टोर करने का ये तरीका जरूर जान लें।कंबल को स्मार्टली फोल्ड करें जिससे ना बिगड़े कंबल को अगर गलत तरीके से फोल्ड किया जाए तो ये आसानी से खुल जाते हैं और पूरे बिस्तर पर फैले रहते हैं। इसलिए ब्लैंकेट को इस सिंपल स्टेप की मदद से फोल्ड करें और उन्हें सही जगह स्टोर करें। स्टेप बाई स्टेप जान लें कंबल फोल्ड करने का तरीका। -सबसे पहले कंबल को पूरा फैला लें। फिर कंबल को वन थ...