उरुवा बाजार (गोरखपुर), नवम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। उरुवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव के बरई टोला में रविवार को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से पति का गला रेत दिया। गंभीर हालत में उसे पीएचसी उरुवा से जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दुघरा बरई टोला निवासी युवक टेम्पो से सब्जी बेचकर अपना परिवार चलाता है। रविवार को वह किसी काम से घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। आरोप है कि दोनों के बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पत्नी और उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से युवक के गले और चेहरे पर कई वार कर दिए। युवक की चीख सुनकर पड़ोसी प...