बोकारो, दिसम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) के स्थापना दिवस पर एक माह चलने वाले कार्यक्रम के तहत शनिवार को बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन गया। जिसका उदघाटन बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति करुणामय ने किया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अनिन्दु मंडल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास, महासचिव राघव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे। डॉ विभूति ने कहा कि रक्तदान दुनिया में किसी भी दान से सबसे महत्वपूर्ण दान है। पीएनबी के मंडल प्रमुख श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान महादान है। शिविर के आयोजन में बिस्को महासचिव के साथ ...