सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर के परशुराम तिराहा के पास यूरिया खाद के अवैध भंडारण व बिक्री की सूचना पर गुरुवार को एसडीएम कुणाल व तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक लाइसेंसी निजी उर्वरक के गोदाम में ढाई सौ बोरी यूरिया खाद बरामद हुई जो डंप कर रखी गई थी। एसडीएम ने दुकान के मालिक फुरकान को कड़ी चेतावनी देते हुए बरामद यूरिया खाद को निर्धारित रेट पर किसानों में वितरित करा दिया। गुरुवार की सुबह कुछ लोग बाइक से बिस्कोहर निजी बस अड्डे के उत्तर नहर मार्ग से यूरिया खाद लेकर पड़ोसी जिले बलरामपुर की तरफ जा रहे थे। यह देख कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो पता चला कि यह यूरिया खाद बिस्कोहर, पिपरा हबीरपुर, गोविंदपुर व केरवानिया गांव से पांच सौ रुपया प्रति बोरी खरीद क...