सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। इटवा तहसील का बिस्कोहर कस्बा एतिहासिक, पौराणिक स्थलों की वजह से मशहूर है। वहां पर 365 मंदिर व इतने ही कुंए मौजूद थे जिसमें से अधिकांश विलुप्त हो चुके हैं। अब उनके दिन बहुरने वाले हैं। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने शासन को पत्र भेज कर जीर्णोद्वार कराने की मांग की थी। अब उस पर अमल होने जा रहा है। संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय ने आगणन रिपोर्ट मांगी है। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने शासन को चार अगस्त को पत्र लिख कर बिस्कोहर कस्बा के 365 मंदिरों व इतने ही कुंओं का जीर्णोद्वार कराने को पत्र लिखा था। उन्होंने इसकी एतिहासिकता और धार्मिक महत्व का भी अपने पत्र में उल्लेख किया था। डीएम के पत्र को शासन स्तर पर संज्ञान ले लिया गया है। संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय ने डीएम को पत्र ...