सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर के गोविंदपुर वार्ड के मोहल्ला माधोपुर के लोग इन दिनों भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ले के करीब 70 घरों में नगर पंचायत की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों समेत घरेलू आपूर्ति एक ही 25 केवी ट्रांसफार्मर से हो रही है। मोहल्ले के जैसम यादव, मुनीराम, हरीराम, राजेंद्र, पिंकू श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, मुराली शर्मा और स्वामीनाथ प्रजापति का कहना है कि करीब दो माह पहले पुराना ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। शिकायत के बाद नया ट्रांसफार्मर तो लगाया गया लेकिन उसके बाद से ही लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज से हालत यह है कि मोटर तक नहीं चल पा रहा। इससे बिजली के साथ-साथ पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है। कई बार विभागीय अधिक...