सिद्धार्थ, अप्रैल 7 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। बिस्कोहर नगर पंचायत ने शहर के ऐतिहासिक कुओं के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है। नगर पंचायत प्रशासन ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है। नगर के विभिन्न वार्डों में स्थित छह कुओं के सुंदरीकरण के लिए 11.80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कस्बे के वार्ड नंबर दो हनुमान नगर में दो कुओं का सुंदरीकरण होगा। सिकौथा कुटी पर स्थित कुएं पर 1.65 लाख और साधु अवस्थी के घर के सामने ब्रह्मदेव स्थान के पास स्थित कुएं पर 1.45 लाख रुपए खर्च होंगे। वार्ड नंबर पांच अटल नगर के पश्चिम टोला में भोले के घर के सामने स्थित कुएं के लिए 1.20 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं। वार्ड नंबर 10 में दो स्थानों पर कार्य होगा। परशुराम नगर में बौरहवा बाबा मंदिर के पास दो कुओं के सुंदरीकरण पर 2.85 लाख और राम जानकी नगर के मंगल बाजार में श्रीराम जा...