पटना, जनवरी 30 -- बिहार स्टेट कॉओपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिडेट (बिस्कोमान) के चुनाव में पुनर्मतगणना पर पूर्व चेयरमैन और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता सुनील कुमार सिंह भड़क गए हैं। उन्होंने इसे बिहार में चंडीगढ़ मेयर कांड को दोहराने की साजिश करार दिया है। सुनील सिंह ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि बिस्कोमान के चुनाव में फिर से काउंटिंग कराकर तीन सीटें हासिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुनर्मतगणना से फैसला पलटा गया, तो यह सुनिश्चित हो जाएगा कि इसमें फेरबदल किया गया है। इस मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी आंदोलन की चेतावनी दे दी है। आरजेडी के पूर्व एमएलसी एवं बिस्कोमान के चेयरमैन रह चुके सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि उनके पास सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग है। उन्होंने कहा ...