पटना, मई 9 -- बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमान) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। अब मतगणना पर सस्पेंस बना हुआ है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के यहां मंथन चल रहा है कि बिस्कोमान चुनाव की मतगणना की जाएगी या नहीं। आरजेडी एमएलसी डॉ. सुनील सिंह के वकील का कहना है कि झारखंड हाई कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विशाल सिंह गुट पर मतगणना कराने के लिए पटना जिला प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। हालांकि, बिस्कोमान चुनाव की मतगणना कराई जानी है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला डीएम को ही लेना है। बिस्कोमान चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर शुक्रवार दोपहर में मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। मतदान पटना स्थित कलेक्ट्रेट में शांतिपूर्ण त...