पटना, फरवरी 1 -- बिस्कोमान के 17 निदेशक मंडल पदों के लिए संपन्न चुनाव के मतों की शनिवार को दोबारा गणना की गई। 24 जनवरी को मतदान और मतगणना दोनों हुई थी। इस पर 25 प्रत्याशियों को आपत्ति दर्ज कराई थी। सहकारिता प्राधिकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शनिवार को गांधी मैदान स्थिति श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोटों की गिनती की गई, इसमें कुल वोट 269 में से 27 मत रद्द किए गए। 24 जनवरी को भी 27 मतों को रद्द किया गया था, क्योंकि मतदाताओं ने वोट डालते समय कहीं न कहीं गड़बड़ी कर दी थी। बिस्कोमान के 17 निदेशक मंडल पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इसमें से 25 प्रत्यशियों के वोटों की गिनती दोबारा कराने का निर्देश सहकारिता प्राधिकार की ओर से दी गई थी। इस आलोक में शनिवार की सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू ...