आरा, जुलाई 26 -- आरा। पूर्व सांसद मीना सिंह के पुत्र और बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह के आरा आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। उनके निजी सचिव रूपेश पांडेय ने बताया कि बिस्कोमान अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद विशाल सिंह आज रविवार को पहली बार गृह जिला भोजपुर के रास्ते सासाराम में आयोजित सहकारिता के कार्यक्रम में भाग लेने जायेंगे। इस क्रम में उनके स्वागत हेतु पैक्स अध्यक्ष सह निदेशक व्यापार मंडल उदवंतनगर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हरिजी के हाता में बैठक हुई। बैठक में प्रवेश द्वार कोईलवर से लेकर भोजपुर की अंतिम सीमा हसन बाजार तक स्वागत करने का निर्णय हुआ। इस क्रम में सभी बाजारों पर स्वागत हेतु अलग-अलग नेताओं ने जिम्मेदारी भी ली, जहां उनके शुभचिंतक ढोल-बाजे के साथ स्वागत करेंगे। तैयारी बैठक में अशोक शर्मा, राकेश रंजन पुतल, मुकुल सिंह...