बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- बिस्कुरवा और मुरौरा में छठ व्रतियों को दी गयी पूजन सामग्री 1 हजार छठ व्रतियों को बांटी जाएगी पूजन सामग्री 27 सालों से मॉर्निंग वॉक टीम व्रतियों को बांट रहा थैला प्रतिनिधि व्रतियों के दरवाजे पर जाकर दे रहे पूजन सामान के थैले फोटो : मॉर्निंग वॉक टीम : बिहारशरीफ में शुक्रवार को छठ व्रतियों के पूजन सामान का थैला बांटने जाते मॉर्निंग वॉक टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार व अन्य प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के एक हजार छठ व्रतियों को पूजन सामग्री दी जाएगी। गत 27 सालों से मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्य व प्रतिनिधि व्रतियों को सामान बांट रहे हैं। इस बार प्रतिनिधि व्रतियों के घर-घर जाकर पूजन सामान के थैले दे रहे हैं। बिहारशरीफ में शुक्रवार को इसकी शुरुआत की गयी। मॉर्निंग वॉक टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि हर साल की तर...