कानपुर, नवम्बर 24 -- ईपीएफओ ने सोमवार को बिस्कुट निर्माता इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को पंजीकृत कराने को लेकर ऋषि बेकर्स में बैठक की। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारियों ने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत नई नौकरियां सृजित करने पर जोर दिया। इसमें उन्हें एक साल में दो बार में 15 हजार रुपये सरकार कर्मचारियों को देगी। जबकि तीन हजार रुपये प्रति कर्मचारी दो सालों तक बिस्कुट फैक्ट्री संचालकों को मिलेगा। प्रवर्तन अधिकारी संजय निगम और वंदना पाण्डेय की अध्यक्षता में कानपुर बिस्किट एसोसिएशन ने यह बैठक कराई। इसमें विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और रोजगार सृजन के लिए पदों की जानकारी जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया। ऋषि बेकर्स के कमलेश कुमार, रामा कृष्णा बेकर्स के दीपक तलरेजा,...