कानपुर, नवम्बर 28 -- रामादेवी चौराहे पर एक जहरखुरान ने रोडवेज यात्री को बिस्किट में कुछ मिलाकर खिलाने के बाद बेहोश कर दिया। इसके बाद उनकी दो सोने की अंगूठी और चेन पार करके फरार हो गया। पीड़ित ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लखनऊ के गोमतीनगर सरस्वती अपार्टमेंट निवासी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को कानपुर काम से आए थे। दोपहर करीब दो बजे लखनऊ जाने के लिए रामादेवी चौराहे पर बहराइच डिपो की बस में सवार हुए। उनके बगल में एक युवक आकर बैठ गया और बिस्किट खाने लगा। उसने एक बिस्किट उन्हें भी खिला दिया इसके बाद वह बेहोश हो गए। लखनऊ पहुंचने पर बेटे ने फोन किया तो कंडक्टर ने उठाया। उसने बेटे को बेहोश होने की जानकारी दी। इसके बाद कंडक्टर उन्हें लखनऊ स्थित मटियारी पुलिस चौकी में उतार गया। उनकी चेन और अंगूठी गायब थी। परिजनों ने आकर उन्हें...