नई दिल्ली, मार्च 6 -- Britannia Industries stock: बिस्किट के लिए मशहूर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट में बड़ी हलचल है। दरअसल, ब्रिटानिया ने गुरुवार, 6 मार्च को बताया कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक रजनीत सिंह कोहली ने इस्तीफा दे दिया है। कोहली 14 मार्च, 2025 को इस एफएमसीजी कंपनी में अपने आखिरी कार्य दिवस पर सेवाओं से मुक्त हो जाएंगे।इस्तीफा देने की वजह रजनीत सिंह कोहली ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि उन्होंने बाहरी अवसरों का लाभ उठाने के लिए इस्तीफा दिया है। उन्हें 26 सितंबर, 2022 को कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। बता दें कि कोहली सितंबर 2022 में ब्रिटानिया के सीईओ के रूप में शामिल हुए और पहले जुबिलेंट फूडवर्क्स, एशियन पेंट्स और कोका-कोला कंपनी द्वारा संचालित डोमिनोज इंडिया की कमान संभाल...