बदायूं, अप्रैल 22 -- क्षेत्र की जनता के लिए दूसरे राज्यों में आने जाने के लिए डग्गामार बसों का अब सहारा नहीं लेना पड़ेगा। बद्दी हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, अंबाला कैंट आने जाने के लिए बदायू डिपो ने रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। बद्दी हिमाचल प्रदेश के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कराने के लिए क्षेत्र की जनता द्वारा लंब समय से मांग की जा रही थी। इस मांग को पूरा कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य ने परिवहन निगम के अधिकारियों से कहा। विधायक के प्रयास से सोमवार से बिसौली से बद्दी हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गयी। विधायक एवं एआरएम अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। संगीता रस्तोगी, प्रवेश सिन्हा, राजाबाबू वार्ष्णेय ने बस विधि विधान से पूजन किया। बदायूं से बद्दी का किराया 725 रुपये हिमाचल को ज...