बदायूं, मई 26 -- बदायूं डिपो ने बिसौली से दबतोरी के लिए सीधे रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। रविवार के लिए रोडवेज बस के लिए बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पूजन किया गया। बिसौली विधायक ने कहा कि दबतोरी के लिए रोडवेज बस संचालित होने से इस रूट पर आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ा लाभ होगा। वर्ष 1988 के बाद से बिसौली दबतोरी रूट पर रोडवेज सेवा बंद चली आ रही थी और यहां तक जाने के लिए लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था। बीते दिनों लोगों ने एआरएम अजय कुमार सिंह से बिसौली से दबतोरी के लिए सीधे रोडवेज बस चलाने की मांग की। लोगों की मांग पर एआरएम ने बिसौली से दबतोरी के लिए रोडवेज बस संचालित करा दी है। रविवार को बिसौली में आयोजित कार्यक्रम में बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या एवं एआरएम अजय कुमार सिंह बस क...