बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। बिसौली सीएचसी विवादों का स्थल बन गई है। हर दो से तीन महीने बाद एनएचएम यूनिट के अधिकारी-कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम में विवाद होता है। इस बार काफी ज्यादा बढ़ा। खींचतान और हंगामा हुआ। जिसके बाद फिर से डाक्टर की ओर से एमओआईसी को लिखकर दिया गया। वाट्सएप ग्रुप पर भी लिखा गया और सीएमओ से डाक्टरों ने मुलाकात की। सीएमओ तक मामला पहुंचने के बाद सीएमओ ने मामले की जानकारी डीएम को देते हुए प्रकरण में जांच के आदेश दिये हैं। जांच के बाद रिपोर्ट शासन व डीएम को भेजी जायेगी। मंगलवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बिसौली सीएचसी के प्रकरण की जानकारी डीएम को दी है। जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएमओ ने इस मामले में एसीएमओ डॉ. जावेद और डिप्टी सीएमओ डॉ. राजवीर गंगवार से जांच कराने के आदेश दिये है...