बदायूं, सितम्बर 22 -- आगामी त्योहारों को लेकर विद्युत विभाग द्वारा 22 सितंबर को मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते नगर के साथ नसरोल, मानपुर, मौजमपुर एवं फैजगंज बेहटा फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि फीडर पर होने वाले इस संधारण कार्य से आगामी त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के बाद लाइन की क्षमता बढ़ेगी और फाल्ट की संभावना कम होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह आवश्यक कार्य समय से पहले पूरे कर लें और बिजली कटौती के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें। मोबाइल, इंवर्टर और अन्य जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...