बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। लाइन में आई खराबी को सही करने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसका साथी शव लेकर बिजली घर पहुंचा। यहां मामला बिगड़ता देख पुलिस ने जीवित होने की बात कहकर शव को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद हंगामा की आशंका को देखते हुए बिजली घर से एक्सईएन से लेकर जेई तक ऑफिस छोड़कर चले गए। बिसौली क्षेत्र के धीमरपुरा गांव निवासी प्रेमपाल सिंह यादव प्राइवेट लाइनमैन हैं। इलाके में एक लाइन की खराबी होने की जानकारी मिलने पर वे शटडाउन लेकर काम करने के लिए खंभे पर चढ़कर जैसे ही लाइन को छुआ उन्हें तेज करंट का झटका लगा। झटका लगता ही भी हड़बडया गए और नीचे जा गिरे। हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद साथी एंबुलेंस से शव लेकर बिजली घर पहुंच गया। यहां हंगामा होने की ...