बदायूं, जून 23 -- बिसौली। क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी खुशी पुत्री अमर सिंह द्वारा दो बार जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए जाने के बावजूद, संबंधित लेखपाल द्वारा दोनों बार आवेदन निरस्त कर दिया गया। जब मामले को लेकर एक मीडिया कर्मी ने लेखपाल से जानकारी लेनी चाही, तो लेखपाल द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। लेखपाल के इस व्यवहार की शिकायत तहसीलदार विजय शुक्ला से की, जिस पर तहसीलदार ने बताया कि संबंधित लेखपाल के व्यवहार को लेकर पूर्व में भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल की कार्यशैली को लेकर लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है, और आगे की कार्रवाई उनके स्तर से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...