बदायूं, नवम्बर 16 -- बिसौली। लेखपाल संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम राशि कृष्णा को ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने वेतन विसंगति और पदनाम परिवर्तन और अतिरिक्त पदों का सृजन करने की मांगों को उठाया। लेखपालों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि पिछले नौ सालों से पदनाम परिवर्तन को लेकर संघर्ष जारी है लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता सौ से एक हजार करने आदि मांगों को उठाया गया। एसडीएम राशि कृष्णा ने उक्त मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों कहा तहसील अध्यक्ष अमित कुमार, राहुल सिंह, रिंकी गुप्ता, मोहित शर्मा, आदित्य कान्त उपाध्याय, मारूफ अ...