बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। गंवादेवता मंदिर में सोमवार रात चोरों ने मां दुर्गा की डेढ़ फीट ऊंची पीतल की मूर्ति और मंदिर में लगे घंटे चोरी कर लिए। सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना और साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मूर्ति चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है और मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुटी रही। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित गंवादेवत मंदिर का है, जहां सोमवार रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। चोर मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की करीब चार फीट ऊंची पीतल की मूर्ति और मंदिर में लगे घंटा-घंटी चोरी कर मौके से फरार हो गए। मंगलवार सुबह पूजा-पाठ और साफ-सफाई के लिए पहुंचे गांव निवासी राहुल ने मंदिर का ताला टूटा और मूर्ति गायब देखी। इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों को जानक...