बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। बहन के घर से गांव लौट रहे बाइक सवार युवक की एमएफ हाईवे पर घने कोहरे की वजह से अज्ञात वाहन की टक्कर में मौत हो गई। हादसे में दूसरा साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित भटपुरा गांव के पास हुआ। कोतवाली इलाके के भानपुर गांव के रहने वाले लालू 22 वर्ष पुत्र हरि सिंह कोरी अपने मोहल्ले के ही रहने वाले मनोज 24 वर्ष पुत्र रामकुमार के साथ भटपुरा गांव में अपनी बहन सोनी के घर से रात में बाइक द्वारा अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे भटपुरा गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचे, तभी घना कोहरा होने की वजह से सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए...