बदायूं, जनवरी 9 -- बिसौली। युवक व उसकी पत्नी पर ईसाई धर्म के एक धर्मगुरु और एक अज्ञात महिला पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल और छानबीन में जुट गई है। गुरुवार को एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दोनों पक्षों में बुधवार को समझौता हो गया था। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलाब बाग के रहने वाले सौदान आर्य पुत्र नत्थू लाल कोरी ने बताया कि सोमवार पांच जनवरी दोपहर करीब एक बजे उनके घर एक अज्ञात महिला पहुंची। महिला ने दावा किया कि उसे नगर के किला स्थित चर्च के पादरी ने भेजा है। उसने युवक और उसकी पत्नी को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा, लेकिन युवक ने मना कर दिया। इसके बाद महिला ने धमकी दी कि वह और उसका परिवा...