बदायूं, अगस्त 15 -- दीवार कूदकर घर में घुसे चोर ने झपट्टा मारकर महिला स्वास्थ्य कर्मी के गले की चेन लूट ली। मकान मालिक के पुत्र द्वारा पीछा करने पर बदमाश दीवार कूद कर भाग गया। पीड़िता ने घटना की थाने में शिकायत की है। नगर की तहसील कॉलोनी निवासी बृजेश शर्मा के मकान की दूसरी मंजिल पर गुरमीत कौर नाम की महिला किराए पर रहती हैं। वह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटपुरा पर तैनात हैं। गुरुवार शाम सात बजे गुरमीत कौर दूसरी मंजिल की सीढ़ी पर बैठी थीं। इसी दौरान एक बदमाश दीवार कूदकर घर में आ गया और उसने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चैन लूट ली। गुरमीत कौर चिलाई तो लुटेरे ने मुंह दबा लिया। शोर सुनकर मकान मालिक का पुत्र दीपक छत पर आ गया और उसने बदमाश का पीछा किया। लेकिन वह दीवार कूद कर भाग गया। चूंकि मकान के पीछे मंडी समिति है, इसलिए लुटेरे का कोई ...