बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं। बिसौली में गर्भपती महिला को अल्ट्रासाउंड करके लिंग परीक्षण की जानकारी दे दी गई। जिसके बाद गर्भपती महिला का गर्भपात बगरैन के अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में करा दिया गया है। कस्बा के व्यक्ति ने फोन कर मामले की जानकारी दी, जिस पर सीएमओ ने जांच शुरू करा दी है। मंगलवार की दोपहर को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा को एक व्यक्ति ने महिला का गर्भपात कराने की जानकारी दी। महिला बगरैन कस्बा के एक नर्सिंगहोम में भर्ती है। इससे पहले बीते दिन बिसौली कस्बा में बिल्सी रोड़ पर संचालित अल्ट्रासाउंड पर महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया है। फोन पर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला को अल्ट्रासाउंड में लिंक परीक्षण की जानकारी दी गई। जिसके बाद महिला ने बगरैन कस्बा में संचालित नर्सिंगहोम में गर्भपात कराया है। युवक ने बताया कि बगरैन कस्बा में ...