बदायूं, दिसम्बर 21 -- बिसौली, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की नीतियों के विरोध में शनिवार को बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। शनिवार चार बजे आउटसोर्स कर्मचारी उपकेंद्र पर एकत्र हुए और 29 नवंबर 2025 को जारी कार्यवृत्त की प्रतियों का दहन कर ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का आरोप है कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने अपने ही पूर्व आदेशों का उल्लंघन करते हुए 33/11 केवी उपकेंद्रों पर कार्यरत लगभग 15 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही वेतन 18 हजार रुपये तय न करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर न लेने, घायल कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा न देने और 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर अनुभवी कर्मचारियों को हटाने जैसे आरोप लगाए गए हैं। प्रदर्शन करने वालों में हरीश...