बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। बिसौली में अवैध पैथलाजी और क्लीनिक एवं अस्पतालों का धंधा जोरों पर है। सेटिंगबाजी एवं राजनीतिक संरक्षण में संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और लंबे समय के बाद पैथलाजी लैब पर छापामारी अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया। तमाम झोलाछाप, क्लीनिक, पैथलाजी लैब वाले शटर डालकर भाग गए। इसके बाद भी टीम ने आधा दर्जन पैथलाजी लैब पर शिकंजा कसा है। सील करने के साथ नोटिस दिया है और अब मुकदमा दर्ज किया जायेगा। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर बिसौली क्षेत्र में सीएमओ की गठित कमेटी टीम ने छापामारी अभियान चलाया है। इसके लिए तीन अधिकारियों की टीम गठित की गई। जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. पवन कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. पवन जायसी, एमओआईसी बिसौली डॉ. पंकज कुमार सहित टीम ने छापाारी की है। इस दौरान शहर के ईदगाह रोड...