बदायूं, अक्टूबर 10 -- बिसौली में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर छापा मार दिया। टीम ने मौके पर डिजिटल एक्स-रे करते पकड़ लिया है। यहां बिना किसी डाक्टर-विशेषज्ञ और बिना रजिस्ट्रेशन के सेंटल को संचालित किया जा रहा था। टीम ने सेंटर को सील कर दिया। मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। गुरुवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिसौली कस्बा में छापामारी की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में जिला पंजीकरण सेल अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. पवन जायसी ने लिपिक पारस बाबू के साथ बिसौली कस्बा में सिद्धी विनायक डिजिटिल एक्स-रे सेंटर छापा मार दिया। इस दौरान सेंटर पर कई लोग एक्स-रे करा रहे थे एक युवक एक्स-रे कर रहा था। जिसके पास कोई डिग्री नहीं थी। डिग्रीधारक डाक्टर होना चाहिए। वहीं दस्तावेज टीम ने म...