बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। बिसौली कस्बा में संचालित मेडीकेयर हास्पीटल में पिछले शुक्ररवार की रात को प्रसूता की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और सीएमओ से लेकर शासन तक शिकायत की गई। हंगामा और तोड़फोड़ जैसे मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और अब अस्पताल को सील कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज भी कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अवैध रूप से अस्पताल संचालित है। इसीलिए बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा। शनिवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर बिसौली के मेडीकेयर हास्पीटल को सील कर दिया है। जिला पंजीकरण सेल अधिकारी एसीएमओ डॉ. मोहन झा ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा के साथ मेडीकेयर अस्पताल को सील किया है। वहीं तीन दिन में दस्तावेज दिखाने को नोटिस दिया है। नोटिस में चेतावनी दी है कि तीन दिन बाद मुकद...