बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं/बिसौली, हिटी। रिश्तेदार की कार लेकर घूमने निकले तीन दोस्तों की कार एमएफ हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद नाला पार कर दीवार में जा घुसी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवार के लोगों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। दो युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर चंदौसी रोड पर स्थित हरि फार्म के पास रविवार देर रात हुआ। नगर के मोहल्ला शीशमहल के रहने वाले फरमान 19 वर्ष पुत्र फहीम, सलमान 20 वर्ष पुत्र यासीन और हसीन उर्फ गुड्डू 21 वर्ष पुत्र महबूब रिश्तेदार की कार लेकर घूमने निकले थे। जैसे ही कार चंदौसी रोड स्थित हरि फार्म के पास पहुं...