बदायूं, जनवरी 29 -- बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए अध्यक्ष, सचिव समेत विभिन्न पदों के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पांच फ़रवरी को चुनाव कराया जाएगा। बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए अल्ताफ हुसैन व प्रेमपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव कुमार सक्सेना व राकेश कुमार भारती ने पर्चा भरा है। सचिव पद के लिए विवेक तिवारी व गजेंद्र यादव ने नामांकन पत्र भरा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार यादव व नवल शर्मा, संयुक्त सचिव के लिए रासु कुमार व रिंकू मौर्य, पुस्तकालय पद के लिए प्रिंस सक्सेना व नाजिम खान, ऑडिटर पद के लिए राहुल शर्मा व अमित कुमार ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान चुनाव...