बदायूं, दिसम्बर 21 -- बिसौली। प्राचीन रामलीला कमेटी के मैदान में स्थित लगभग 177 वर्ष पुराने झंडी स्थल को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अज्ञात लोगों ने झंडी स्थल पर बने चबूतरे को तोड़ डाला और वहां स्थापित राम दरबार एवं गणेश जी की टाइल्स की प्रतिमाओं को भी उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर में रोष फैल गया और श्रद्धालुओं में आक्रोश है। सूचना मिलते ही रामलीला कमेटी के महामंत्री नीरज पाराशरी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने रामलीला मैदान को शराब पीने का अड्डा बना लिया था। जब उन्हें समझाया गया कि यह स्थल प्रभु श्रीराम की लीला और सांस्कृतिक परंपरा का केंद्र है, तो वे लोग विवाद पर उतर आए थे। इसके बाद नीरज पाराशरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज...