बदायूं, नवम्बर 3 -- बिसौली, संवाददाता। केवी हिंदी सेवा न्यास द्वारा नगर के आरके इंटरनेशनल स्कूल में देश के 11 प्रांतों के साहित्यकारों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता लखनऊ से आयीं डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के चित्र के समक्ष कार्यक्रम की। अध्यक्षा व अन्य साहित्यकारों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। सरस्वती वंदना सौम्या मिश्रा ने पढ़ी। इस महाकुंभ में काव्य की रसधार बहने पर जमकर तालियां बजीं। काव्य महाकुंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टैंट एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना रहे। विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण विनायक तथा जयपुर से आये प्रबोध कुमार गोविल रहे। कार्यक्रम में आठ साहित्यकारों को पांच हजार रुपये, एक साहित्यकार को तीन हजार रुपये तथा 43 साहित्यकारों को 2100 र...