बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। बिसौली एवं इस्लामनगर में बिना मान्यता स्कूल पकड़े जाने के बाद बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने अन्य ब्लॉकों में भी बिना मान्यता संचालित स्कूल चिन्हिंत करने के निर्देश बीईओ को दिए हैं। बीएसए ने कहा है कि किसी भी हाल में बिना मान्यता स्कूल संचालित न हो पायें, अन्यथा संबंधित क्षेत्र के बीईओ जिम्मेदार होंगे। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की जा रही है। बीएसए के नेतृत्व में गठित टीम बिसौली एवं इस्लामनगर क्षेत्र में 13 स्कूल बिना मान्यता संचालित पकड़ चुकी है। इन स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 12 तक कक्षायें संचालित थी। बीएसए ने इन सभी के लिए नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है, इसके बाद एक-एक लाख रुपये का जुर्माना डाला जाएगा। इधर बीएसए ने बिसौली एवं इस्लामनगर मे...