अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ेरिया गांव में रक्षाबंधन त्योहार पर आए लोगों से भरी जीप बिसुई नदी में घुस गई, हालांकि वाहन पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। जीप को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि बनगांव के पास से कुछ लोग एक जीप में बैठकर रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बड़ेरिया निवासी विशाल सिंह के घर जा रहे थे। बड़ेरिया गांव के पास बिसुई नदी के किनारे चालक गाड़ी खड़ी करके देखने लगा कि नदी पर बने पुल से होकर गाड़ी पार हो सकेगी या नहीं। जैसे ही वह वाहन से उतरा कि अचानक गाड़ी की ब्रेक छूट गई और जीप नदी के तट में प्रवेश कर गई। संयोग यह था कि चेचिस के नीचे जमीन पर बैठ जाने के कारण जीप आगे नहीं बढ़ सकी और नदी में डूबने से बच गई, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में दो-तीन बच्चे...