मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। नगर के बिसुंदरपुर मोहल्ले के लोगों को अब गंदगी से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर पालिका प्रशासन ने मोहल्ले की साफ-सफाई कराने के साथ ही नालियों में जमा मलबा भी निकलवाकर अन्यत्र फेंकवा दिया, जिससे अब नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो नहीं करेगा। वहीं, प्रकाश के लिए खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवा दिया गया है, जिससे मोहल्ले के लोगों को अब रात में अंधेरे से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने बुधवार की सुबह साफ-सफाई कराई। उन्होंने कहा कि टूटी सड़क की मरम्मत के लिए पीडब्लूडी को पत्र लिखा गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले मिर्जापुर' के मंच पर बिसुंदरपुर मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। 'हिन्दुस्तान' ने बिसुंदरपुर मोहल्ले के लोगों की समस्याओं को 28 अक्तूबर के अंक में ...