नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जारचा कोतवाली क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में हुए अखलाक हत्याकांड में केस वापसी को लेकर गुरुवार को न्यायालय में सुनवाई होगी। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के लिए 18 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी। दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 की रात को गो हत्या की सूचना पर अखलाक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। बेटे दानिश को पीट कर अधमरा कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं। जिला न्यायालय में केस को लेकर गवाही चल रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से इस केस की वापसी को लेकर सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भाग सिंह भाटी ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए पहले 12 दिसंबर की तारीख निर्धारित की...