नोएडा, मई 22 -- ग्रेटर नोएडा। बिसरख ब्लॉक के बिसाहड़ा में गुरुवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। समिति कार्यालय और स्टेडियम एनटीपीसी द्वारा सीएसआर योजना के तहत निर्मित कराए गए हैं। इन सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध होगी। ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अपने खेल प्रतिभाओं को निखारते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का देश में प्रदेश के साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि उत्तम संकुल स्तरीय समिति के सदस्यों ने समिति के गठन होने के बाद से निरंतर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

हिंदी हि...