हाथरस, नवम्बर 21 -- सादाबाद । गांव विधीपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को अंतिम दिन बिसावर पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी व उनकी पत्नी सुमन चौधरी ने कथा वाचक, परीक्षित महाराज का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। कथा व्यास वैष्णव कृष्ण आचार्य ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि हमारे जीवन में श्रीमद्भागवत के सिद्धांतों को अपनाने से मानव जन्म सार्थक हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति मन को शांति देती है और जीवन में आने वाली कठिनाइयों को सहज बना देती है। आचार्य जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सदाचार, सत्संग और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने भक्ति, धर्म और जीवन के मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कलियुग में नाम-स्मरण ही मुक्ति का सरल मार्ग है। कथा श्रवण करने से मनुष्य के भीतर सकारात्मक...